Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

PF Account का पैसा Online कैसे निकाले

PF का पैसा निकालने का बहुत ही आशान तरीका है आप PF का पैसा Online अपने Mobile phone और Laptop दोनों से बड़ी आशानी से निकाल सकते है वो भी घर बैठे। 



1. PF का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले Chrome ब्राउजर में क्लिक करे इसके बाद सर्च बार में Epfo टाइप क सर्च करें फिर एक विंडो खुलेगा उसमें सबसे पहले वाला Employees provident found पर क्लिक करें।


2. क्लिक करते ही Employees provident found organisations EPFO का एक मैसेज बार आएगा फिर मैसेज बार के ऊपर में कट(×) का निशान होगा उस कट के निशान पर क्लिक करें।
फिर Home में राइट साइड आठ Option है जिसमें Online claims member account transfer option में क्लिक करें।



3. इसमें क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगा जिसमें UAN Number,Password और Capture डालने का Option होगा फिर आप उस विंडो के Right side सबसे ऊपर तीन Dot पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगा उसमें सबसे नीचे Desktop site option में क्लिक करें।
Desktop site में क्लिक करते ही आपका मोबाइल फोन Desktop site में ओपन हो जाएगा।



4. फिर नीचे UAN number box पर अपना UAN number डाले ओर नीचे Password वाले Box मे अपना UAN Password डालें, उसके बाद नीचे Capture वाले Box मे जो Capture दिया है वह डालकर Sign in पर Click करें।

5. Sign in पर Click करते ही आप अपने EPFO Account में आ जाएंगे। EPFO Account में सबसे पहले एक Alert नोटिफिकेशन आएगा जिसमें नीचे दो Option हैं पहला Fill now और दूसरा Later का फिर Later option में क्लिक करें। Later option मे Click करते ही Alert box हट जाएगा। 

6. PF से पैसा निकालने के लिए आपके PF account में तीन चीजों का अपडेट होना बहुत जरूरी है सबसे पहला आपका Aadhar number Demographic तरीके से Verified होना चाहिए।दूसरा Pan card number update होना चाहिए और तीसरा Bank account number employer के द्वारा Digital signature से Verify हो ये तीनों Update होने पर ही आप अपने PF का पैसा निकाल सकते है।



7. इसके बाद ऊपर Menu bar मे Right side मे  Online services पर Click करे Online services मे क्लिक करते ही एक List bar खुलेगा उसमें Claim (Form 31,19,10C&10D) Option मे Click करें।

8. इस Option मे Click करते ही एक विंडो खुलेगा जिसमें आपका सारा डिटेल होगा जैसे कि Member details,KYC details और Service details फिर KYC details वाले Option मे Bank account number verify box होगा उसमें Account number डालकर Verify मे Click करे।Verify मे Click करते ही Warrining notification box खुलेगा  जिसमें नीचे I agree to the terms and condition के नीचे दो बटन हैं पहला Yes दूसरा No का फिर Yes बटन में क्लिक करें। 

9. फिर नीचे Procced for online claim पर Click करें।

10. इसमें Click करते ही एक विंडो खुलेगा जिसमें तीन प्रकार से आप PF का पैसा निकाल सकते हैं। पहला PF Withdrawal दूसरा PF Advance और तीसरा Pension Withdrawal.

फिर नीचे I want to apply for मे इस तीनों मे से आप जिसका पैसा निकालना चाहते है वह Select करें।
Note - अगर आपका PF account को पाँच साल नहीं हुआ हैं तो एक ही Option आएगा PF advance का.

11. फिर नीचे Select service type option में PF Company जिसका आप निकालना चाहते है वह Select करें।

Note- अगर आपका एक से ज्यादा जगह PF कटा हैं  तभी Show करेंगा वरना एक ही Show करेगा। 

12. फिर नीचे वाले Option मे जिस उद्देश्य के लिए अग्रिम राशि की आवश्यकता है वह Select करने के लिए उस Box में Click करे Click करते ही बहुत सारे ऐसे Option आएगा जिसके द्वारा आप पैसा निकाल सकते हैं। 

Example -Non Receipt of Wages,Natural Calamities ,Illness,Power cut,Purchase of Handicap equipment आदि। 
फिर आप नीचे Scroll करे आपको बहुत सारे Option मिलेगा फिर आप जिस Option के द्वारा निकालना चाहते है वह Select कर लीजिए।

13. फिर नीचे अग्रिम राशि वाले Option मे आप जो पैसा निकालाना चाहते है वह amount डाले 

14. फिर नीचे Employee address का Option आएगा उसमें अपना या जाहा काम करते है वाहा का Address डाल सकते है। 
सबसे पहले Box में Locality का है इसमें अपना Address डालें।
फिर नीचे वाले Box मे Street number डालें। उसके नीचे Box मे Select state का Option हैं वाहा अपना State select करें। 
उसके नीचे District select करने का Option है फिर District select करें। 
फिर नीचे Box मे City type करें।
उसके नीचे वाले Box मे Pin Code डाले।

15. फिर नीचे Upload scanned copy of cheque / passbook का Option हैं इसमें आपको Cheque या Passbook का Photo upload करना हैं। 

Note - इसमें आपको कुछ बाते याद रखना है इसमे आपको जो Photo है वह JPG और JPEG FIle size में होना चाहिए।
दूसरा आप जो Photo attache करोगे वह Minimum 100 KB और Maximum 500 KB का होना चाहिए। 
तीसरा Bank Passbook या Cheque मे IFC code और Account number बिल्कुल साफ साफ दिखना चाहिए। 

इसके बाद Choose file पर Click करें, इस पर Click करते ही आप अपने Gallery में आ जाएंगे फिर Gallery से वह Photo select करे Photo Attach हो जाएगा। आप इसे Right side मे View के द्वारा देख सकते हैं।

16. फिर नीचे Right side में एक टिक करने का Box होगा सारे Terms & Condition पढ़ कर उस वाले Box मे Click करे।

17. फिर नीचे Get Aadhar otp मे Click करें इसमें क्लिक करते ही आपका Aadhar number में जो Mobile number है उस Mobile number में एक Otp जाएगा फिर नीचे Enter otp Box मे Otp number डालें।
 
18. फिर Validate otp and submit claim form पर Click करे। क्लिक करते ही थोड़ी देर में आप का Online claim form success होने का Massage नीचे आएगा। आप Right side मे Click here मे Click कर देख सकते हैं। Click here मे Click करने से एक Pdf file बन जाएगा जिसे आप Print कर सकते हैं।

इस तरह आपका Claim बड़े आसानी से आप भर सकते हैं। PF claim submit करते ही आपके Bank account में पैसा तीन से लेकर हफ्ते भर आ जाएगा। 

Track claim status

आपके PF का पैसा आपके Bank Account में आया है कि नहीं यह जानने के लिए ऊपर Menu bar मे Online service मे Click करें फिर नीचे Track claim status मे Click करे Click करते ही एक विंडो खुलेगा है जिसमें आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी जैसी Submited at portal मे आप कब Online claim submit किये और Sent to field officer के द्वारा Field officer के पास कब गया फिर Current status के द्वारा अभी अपका पैसा Settle हुआ हैं की नही यह जान सकते हैं और साथ ही आप View all मे जाकर उस File को Download कर सकते हैं। 

Logout

फिर मेन Menu में Right side मे ऊपर Logout का बटन है उसमें Click कर आप PF account से बाहर आ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement