YouTube चैनल दुनिया का एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जहा कोई भी अपना वीडियो डालकर एक अच्छा खाशा पैसा कमा सकता है साथ ही कोई भी इनफार्मेशन की जानकारी ले सकता है साथ ही यह दुनिया की कई प्रकार की जानकारी बड़ी ही आसानी से अपने तक पंहुचा सकता है साथ ही यह मनोरजन के लिए एक अच्छा साधन है तो चलो दोस्तों आपको YouTube चैनल कैसे बनाते है उसके बारे में बड़ी आसानी से एवं सरल तरीको से आपको बताते है
Step 1 YouTube ओपन कैसे करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन में इंस्टाल YouTube आइकॉन पर क्लिक कर या किसी भी ब्राउज़र में www.youtube.com सर्च करके YouTube वेबसाइट ओपन करना है
Step 2 YouTube लॉगिन कैसे करे
YouTube वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद राइट साइड में Sign In का बटन होगा उसपे क्लिक करे फिर एक विंडो खुलेगा उसमे अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर लॉगिन करे
Step 3 YouTube Create a channel फर्स्ट प्रोसेस
लॉगिन होने के बाद राइट साइड में अपनी जीमेल अकाउंट में लगी फोटो आइकॉन पर क्लिक करे फिर एक विंडो ओपन होगा उसमे Create a channel पर क्लिक करे
Step 4 YouTube Create a channel लास्ट प्रोसेस
Create a channel पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा जिसमे Get started पर क्लिक करे फिर एक विंडो खुलेगा जिसमे दोऑप्शन होगा पहला Use Your Name और दूसरा Use a custom name आप दोनों के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल का नाम रख सकते है पहला वाले में Select पर क्लिक करने से चैनल बन जायेगा लेकिन दूसरे वाले में अपना नाम चेंज कर नया नाम डालकर यूट्यूब चैनल बना सकते है बनाने के लिए Use a custom name पर Select पर क्लिक करे फिर एक विंडो ओपन होगा जिसमे चैनल नाम डालकर Create पर क्लिक करे क्लिक करते ही Use YouTube as विंडो ओपन होगा जिसमे Your name और Your surname में अपना यूट्यूब नाम जो आप रखना चाहते डालकर Create channel पैर क्लिक करे आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा
0 Comments